संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर-सोमवार को फेडरेशन ऑफ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा हैं कि वर्तमान में GSTR-2 में सरकार ने कागज एवं पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स मे 12% से बढ़ाकर 18% जीएसटी की है, जिसका हम स्वागत करते है लेकिन अभी तक कॉपी निर्माता को 12 प्रतिशत, टैक्स देकर 12 प्रतिशत की छूट मिल जाती थी, कॉपी बनाने मे, लेकिन नये नियम के तहत कॉपी वाला 18% जीएसटी लगाकर कागज खरीदेगा और उसको कापी बनाने मे शून्य प्रतिशत टैक्स लगाना पड़ेगा, इसका अर्थ यह है कि कॉपी 18% महंगी हो जायेगी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं, लेकिन इस नए नियम के तहत शिक्षा निश्चित तौर पर महंगी होगी मनीष अग्रवाल ने सरकार से निवेदन करते हुए कहां है कि वह अपने इस नियम पर पुन: विचार करे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्व शिक्षा अभियान शिक्षा अभियान पर कोई असर न पड़े किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न ना हो और हर अमीर और गरीब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके पूर्व उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री से मिलने का समय भी मांगने का प्रयास करेंगे।
पेपर कारोबारियों की अपील– कॉपियों पर टैक्स बोझ घटाए सरकार”
